Youth Was Beaten To Death In Rewari|युवक की हत्या कर,अस्पताल में स्ट्रेचर पर शव डालकर फरार हुए आरोपी

2022-11-10 21

#Rewari #YouthBeaten #Death
रेवाड़ी में बुधवार रात एक 24 साल के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। बाद में शव को डहीना सामुदायिक केंद्र में डालकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। सुबह करीब 5 बजे कुछ लोग डहीना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए और बाहर पड़े स्ट्रेचर पर शव डालकर फरार हो गए। सामुदायिक केंद्र में मौजूद एक कर्मचारी ने बाहर आकर देखा तो स्ट्रेचर पर युवक का शव पड़ा हुआ था। उसने इसकी सूचना केंद्र के एसएमओ और डहीना पुलिस चौकी को दी।

Videos similaires